सिर्फ 20000 में लांच हो गया है 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला धांसू फ़ोन: Techno Pova 6 Pro 5G

सिर्फ 20000 में लांच हो गया है 24 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला धांसू फ़ोन: Techno Pova 6 Pro 5G

इस फोन ने लांच होते ही भारतीय बाजारों में तहलका मचा दिया है, इस फ़ोन के तहलका मचाने के पीछे का कारण है, इसका जबरदस्त फीचर, ये फ़ोन 24 जीबी रैम (12 जीबी एक्सपेंडेबल) और 6000 mah की बड़ी बैटरी के साथ लांच हुआ है।

इसके साथ ही Techno Pova 6 Pro 5G में कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स दिए है, जो आपको जरुर पसंद आएंगे, और साथ ही इस बार कंपनी ने इसकी कीमत इतनी कम रखी है,की इसे हर कोई खरीद सके।
साथ ही इस बार कंपनी ने Techno Pova 6 Pro 5G में काफी बड़े बड़े बदलाव किये है, जिसको आज के इस लेख में हम विस्तार में जानेंगे।

 

Techno Pova 6 Pro featuresTechno Pova 6 Pro features 5G launch date

अगर बात करे इस स्मार्टफोन के लांच डेट को लेकर तो Techno का ये स्मार्टफोन अभी 29 मार्च 2024 को ही भारतीय बाजार में लॉच हुआ है, और अपने लांच होने के बाद से ही यह फ़ोन लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है।

Techno Pova 6 Pro 5G Price

अब सबसे जरुरी बात जो आती है, वो ये की इस जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन की कीमत कितनी है, तो अगर बात करे इसकी कीमत की तो ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 19999/- रुपये लांच हुआ है।

Techno Pova 6 Pro 5G specifications

अगर बात करें इस स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स की तो टेक्नो कम्पनी ने इसमें एंड्राइड 14 का सपोर्ट, Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर,8GB रैम 256GB स्टोरेज, 108MP + 2MP + 0.08MP का बैक कैमरा,32MP का फ्रंट कैमरा,6000mAh बैटरी, 70W Flash Charger के साथ साथ सुर भी बहुत कुछ दिया है जो की नीचे टेबल में टेबल में दिया गया है।

Key Specs Details
Operating System Android 14
Performance Mediatek Dimensity 6080
RAM 8GB
Storage 256GB
Expandable storage Up to 1TB
Display 6.78 inches AMOLED
Display Type AMOLED
Refresh Rate 120 Hz
Camera 108MP + 2MP + 0.08MP
Front Camera 32MP
LED Flash Yes
Battery 6000mAh
Charging 70W Flash Charger
Charging Time 50% in 19 minutes
Port USB Type-C
SIM Dual SIM
SIM Size Nano
VoLTE Yes
Fingerprint Sensor Yes
USB OTG Support Yes
Price Rs. 19,999

Techno Pova 6 Pro 5G Camera

Techno Pova 6 Pro 5G Camera

 

अगर बात करें इसके कैमरा की तो इसमें 108MP + 2MP + 0.08MP का बैक कैमरा,32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ हे इसमें आपको ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल जाता है, इसके इमेज रेजोलुशन की बात करे करे तो इसमें आपको 12000 x 9000 Pixels का इमेज resolution मिल जाता है।

इसके साथ इसमें continuous shooting mode,10 x Digital Zoom, Auto Flash,Face detection,Touch to focus,Dual Video Recording
Short Video Mode के साथ 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा मिल जाती है।

Techno Pova 6 Pro 5G Ram & Storage

अगर बात करे इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो इस फ़ोन में मिलता है, 8GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज जिसको आपको 1TB तक बढ़ा सकते है ,जिससे इस फ़ोन मे कभी भी आपको स्टोरेज की समस्या नहीं आने वाली है।

Techno Pova 6 Pro 5G Processor

अगर बात करें इस इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की, तो इसमें मिलता है Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ 2.4 GHz Dual core प्रोसेसर, जिसमे लगा है Mali-G57 MC2 का ग्राफ़िक्स सपोर्ट, जिससे यह फ़ोन बन जाता है इस रेंज में एक पावरफुल प्रोसेसर वाला फ़ोन।

Techno Pova 6 Pro 5G Display

Techno Pova 6 Pro 5G Display

अगर बात करें Techno Pova 6 Pro 5G  के डिस्प्ले की तो इस फ़ोन में आपको मिलता है 6.78 inches (17.22 cm) का 1080×2460 px के रसोलूशन्स के साथ आने वाला FHD+ Amoled डिस्प्ले, जो इस फोन में चार चाँद लगा देता है, साथ ही इसकी बड़ी अमोलेड डिस्प्ले में वीडियोस देखने में ज्यादा मजा आएगा।

Techno Pova 6 Pro 5G Battery & Charger

अब अगर बात करें इस फोन के बैटरी और चार्जर की तो इसमें आपको 70W Flash Charger के साथ मिलती है 6000mAh की पावरफुल बैटरी, जोकि इसके परफॉरमेंस लेवल को बढ़ा देती है, साथ हे ये बैटरी आपको दिन भर का बैटरी बैकअप भी दे देती है, जिससे अगर आप गेमिंग या वीडियो शूटिंग करते है तो आपको बैटरी से जुडी कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है।

Also Read This: Infinix Note 40 Pro:जल्द ही लांच होने जा रहा है अबतक का सबसे धांसू फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन

Infinix Note 40 Pro:जल्द ही लांच होने जा रहा है अबतक का सबसे धांसू फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन

1 thought on “सिर्फ 20000 में लांच हो गया है 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला धांसू फ़ोन: Techno Pova 6 Pro 5G”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो