Motorola g64 5G: 12GB रैम,6000 mAh बैटरी के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रहा है,मोटोरोला का ये लेटेस्ट फ़ोन

अगर आप 15-16 हजार के अंदर में एक तगड़ा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्यूंकि मोटोरोला सिर्फ 15000 रुपये के अंदर एक ऐसा जबरदस्त स्मार्टफोन लॉच करने जा रहा है, जिसमे मिलेगा 12GB रैम,256GB स्टोरेज,6000MaH बड़ी बैटरी के साथ और भी बहुत कुछ।

कंपनी का दावा है, की उनका यह स्मार्टफोन अपने लांच के बाद भारतीय स्मार्टफोन बाजार का रुख बदल देगा, तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको इस मोबाइल से जुडी हर एक जानकारी जैसे Motorola g64 5G Launch Date,Price,Features,Camera,Ram & Storage के बारे में पुरे विस्तार से बताएँगे।
तो चलिए जानते है।

 

Motorola g64 5G Launch Date

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन इतने जबरदस्त फीचर्स के साथ और इतनी कम कीमत में लॉच होने वाला है, इसलिए लोगो के बीच Motorola g64 5G Launch को लेकर काफी चर्चा हो रही है, तो अगर इस स्मार्टफोन के लांच डेट की बात करे तो यह फ्लिपकार्ट पर 23 अप्रैल 2024 से मिलना शुरू हो जायेगा, जिसे आप खरीद सकेंगे।

Motorola g64 5G Price

बहुत सारे लोगो के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है, की 12/256GB के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी, तो अगर बात करें इसके कीमत की, तो यह दो वेरिएंट में लांच होगा, जिसकी कीमत अलग अलग होगी,जो की नीचे दिया गया है

पहला 8/128 के साथ लॉच होगा जिसकी कीमत -14,999 रुपये होगी, और
दूसरा,12/256 के साथ लॉच होगा जिसकी कीमत -16,999 रुपये होगी।
अब इन दोनों में से जो भी वेरिएंट आपको पसंद आये या जो आपके बजट में फिट बैठे, आप उसे ले सकते है।

 

Motorola g64 5G Features

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की, तो इसमें आपको मिलता है 12GB रैम,256GB स्टोरेज,6000MaH बड़ी बैटरी,अच्छी डिस्प्ले,के साथ और भी बहुत कुछ,जो नीचे टेबल में दिया गया है।

Key Specs Details
Device Name Motorola g64 5G
Operating System Android 14
Performance Mediatek Dimensity 7025
RAM 8/12GB
Expandable Ram Up to 8GB
Storage 128/256GB
Expandable storage NA
Display 16.51 cm (6.5 inch) Full HD+ Display
Resolution 2400 x 1080 Pixels
Display Type Full HD+ LCD
Refresh Rate 120 Hz
Camera 50MP (OIS) + 8MP Back Camera
Front Camera 16MP
LED Flash Yes
Battery 6000 mAh
Charging Fast Charging
Charger 33W fast charger
Port USB Type-C Port
SIM Dual Sim
Sim Size Nano+Nano
VOLTE Yes
Fingerprint Sensor Yes (side fingerprint)
Upgradable Operating System 1 OS Upgrade, 3 Years SMRs
USB OTG Support Yes
Upgradable Operating System NA
Price Rs.14,999/- On Flipkart

Motorola g64 5G Camera

देखिये जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन लेने जाते है, या लेने की सोचते है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही चीज़ आती है, की फ़ोन का कैमरा अच्छा होना चाहिए, और सही भी है,क्यूंकि आज कल अच्छे कैमरा स्मार्टफोन्स का दौर चल रहा है, तो हर कोई चाहता है की उसके स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा हो।

तो अगर बात करें हम मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के कैमरा की, तो इसमें मिलता है 50MP (OIS) + 8MP बैक कैमरा, और 16MP Front Camera,
इसके 50MP (OIS) + 8MP बैक कैमरे में आपको Macro, Depth, Auto Focus,118 Degree Ultra Wide Angle,Dual Capture, Spot Color, Night Vision, Macro Vision, Portrait, Live Filter, Panorama, AR Stickers, Pro Mode जैसे और भी बहुत सारे बेहतरीन कैमरा फीचर्स मिलते है।

इसके 16mp फ्रंट कैमरे में Dual Capture, Spot Color, Portrait, Live Filter, Group Selfie, Pro Mode,Auto Smile Capture, Gesture Selfie, Active Photos, Face Beauty, Timer, Selfie Animation जैसे ढेर सारे और फीचर्स मिलते है।

 

Motorola g64 5G Ram & Storage

देखिये जब भी बात आती है एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की, तो सबसे पहले ह यही सोचते है की हम जो भी स्मार्टफोन ले उसमे रैम और स्टोरेज की कोई दिक्कत नहीं आनी चाइये, तो आपकी इसी समस्या को देखते हुए मोटोरोला ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया है, जिससे इस स्मार्टफोनमे कभी भी स्टोरेज की समस्या नहीं आएगी।

Motorola g64 5G Battery & Charger

अब सबसे जरुरी चीज़ एक स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर तो होना ही चाहिए,इसलिए मोटोरोला ने इसमें 33W fast charger के साथ 6000MaH की बड़ी बैटरी दिया है, जिससे ये फ़ोन लम्बे समय तक चल सकेगा और डिस्चार्ज होने के बाद जल्दी चार्ज हो सकेगा।

Motorola g64 5G Processor

एक स्मार्टफोन को सक्सेसफुल और स्मूथ बनाता है,उसका प्रोसेसर, तो इसलिए मोटोरोला ने इसमें Mediatek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया है, जिससे अगर आपक गेमर हो या अपने फ़ोन वीडियो एडिटिंग जैसे हाई टास्क को करते हो, तो ये फोन आपको स्मूथ परफॉरमेंस दे सकता है।

Motorola g64 5G Display

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की, तो मोटरोला ने इसमें 16.51 cm (6.5 inch) Full HD+ Display दिया है, जो की आता है 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ, जिससे आप इस फ़ोन में अगर वीडियोस देखेंगे तो काफी अच्छा दिखेगा ।

तो अगर आप कम बजट में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो आप इस स्मार्टफोन की तरफ भी जा सकते है, इसके अलावा हमने काफी सारे और स्मार्टफोन के बारे में बता रखा है, जो की काफी सस्ते मिल रहे है, और फीचर्स के मामले में अच्छे-अच्छे स्मर्टफ़ोन्स को टक्कर दे रहे है।
बाकी अगर आपको जानकारी अछि लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारवालों के व्हाट्सअप ग्रुप में जरूर से शेयर करें।

 

ALSO READ THIS: realme P1 5G : सिर्फ 14999 में लांच होने जा रहा है, 256gb वाला जबरदस्त स्मार्टफोन

realme P1 5G : सिर्फ 14999 में लांच होने जा रहा है, 256gb वाला जबरदस्त स्मार्टफोन

ALSO READ THIS: सिर्फ 12000 में 6/128GB के साथ मिल रहा है सैमसंग का ये 5G फ़ोन्स :SAMSUNG Galaxy F14 5G

सिर्फ 12000 में 6/128GB के साथ मिल रहा है सैमसंग का ये 5G फ़ोन्स :SAMSUNG Galaxy F14 5G

1 thought on “Motorola g64 5G: 12GB रैम,6000 mAh बैटरी के साथ मार्किट में धूम मचाने आ रहा है,मोटोरोला का ये लेटेस्ट फ़ोन”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो