भारतीय बाजार की जानी मानी मोबाइल कंपनी oneplus की तरफ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है, की 01 मई 2024 से oneplus अब भारतीय बाजार के ऑफलाइन मार्किट में अपने स्मार्टफोन को नहीं बेच पायेगा।
अब इसके पीछे क्या कारण है, ये जानेंगे हम आज के इस ब्लॉग पोस्ट के अंदर पूरी डिटेल में।
oneplus यूजर्स के लिए आखिरी मौका
देखिये अगर आप oneplus लवर है, तो ये आपके लिए आखिरी मौका है, इस कंपनी का स्मार्टफोन लेने का,क्यूंकि 01 मई 2024 के बाद यह कंपनी भारतीय बाजार से चली जाएगी, तो फिर आपको ऑफलाइन मार्किट में इस कंपनी का स्मार्टफोन नहीं मिल पायेगा, इसलिए अगर आप इस कंपनी का स्मार्टफोने लेना चाहते है तो जल्दी कीजिये।
क्या अभी oneplus सस्ता मिलेगा
देखिये जबसे लोगों ने भारत में oneplus के बंद होने की खबर सुनी है, तब से लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठने शुरू हो गए है, जिसमे से एक है, की क्या अब बंद होने से पहले कंपनी अपने बनाये हुए स्मार्टफोन्स को जल्दी-जल्दी निकालने के लिए अपने दामों को कम कर देगी,
तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की oneplus ने अभी फ़िलहाल ऐसा कुछ ऑफिशियली नहीं कहा है।
और अगर सूत्रों की मानें तो सायद oneplus की कीमतों में भरी गिरावट आ सकती है, लेकिन इसमें अभी कुछ कहा नहीं जा सकता,मगर फिर भी आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट, अमेज़न,पर देखते रहिये, और जैसे ही कीमतें कम हो खरीद लीजियेगा।
oneplus बंद का फैसला किसने किया
दरअसल भारत के ऑफलाइन बाजारों में oneplus बंद करने का फैसला खुद oneplus ने नहीं बल्कि ORA यानि रिटेल स्टोर संघ की तरफ से लिया गया फैसला है। आपको बता दे की ORA का कहना है की उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है क्यूंकि इस कंपनी के स्मार्टफोन की बहुत ज्यादा शिकायते आ रही थी और oneplus ने संघ से जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया इस वजह से यह फैसला लिया गया है।
अब oneplus लेना ठीक रहेगा या नहीं
अगर बात करें इस कंपनी के स्मार्टफोन की तो नो डाउट अभी तक इस स्मार्टफोन ने अच्छी परफॉरमेंस दी है लोगों को, जिसकी वजह से काफी सारे लोगों के दिलों पर इस कंपनी ने राज किया है, लेकिन अब अगर यह कंपनी भारत में बंद हो जाती तो इसके स्मार्टफोन्स को खरीदने का हमें नुकसान हो सकता है
क्यूंकि जब ये स्मार्टफोन कंपनी भारत में बंद हो जाएगी तो, इसके सर्विस सेंटर मिलना भी बहुत मुश्किल हो जायेगा,जिससे अगर कभी भी आपका oneplus फ़ोन ख़राब होता है,तो आपको उसे बाहर से ही बनवाना पड़ेगा, साथ ही कंपनी के बंद होने के बाद इसके पार्ट्स भी मिलना मुश्किल हो जायेंगे।
तो सूत्रों के हिसाब से अगर आप इसके स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे है, तो थोड़े समय रुक जाइये सायद ये भारत में बंद न हो।
बाकी अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन ही लेना चाहते है, तो आज के टाइम पे भारतीय बाजारों में बहुत साड़ी अच्छी-अच्छी मोबाइल कंपनिया उपलब्ध हैं, जो अच्छी क्वालिटी और दमदार परफॉरमेंस वाले फ़ोन्स बनाती है।
इन कंपनियों में सैमसंग,वीवो,ओप्पो,रियलमी,रेडमी जैसे नामी गिरामी कंपनियां शामिल हैं, जो काफी लम्बे समय से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत किये हुए है,इन कंपनियों में भी काफी अच्छे अच्छे बजट फ़ोन,और हाई क्वालिटी फ़ोन्स उपलब्ध है, और इन कंपनियों का रिकॉर्ड भी अच्छा है।
तो अगर आप कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो इनमे से किसी कम्पनीज के फ़ोन्स को आजमा सकते हैं, वैसे आपको इस वेबसाइट परछे अचे फ़ोन्स की जो बजट में आते है, उनकी डिटेल्स मिल जाएगी, आप देख सकते है।
also read this: Motorola g64 5G: 12GB रैम,6000 mAh बैटरी
also read this: realme P1 5G : सिर्फ 14999 में लांच होने जा रहा है, 256gb वाला जबरदस्त स्मार्टफोन
realme P1 5G : सिर्फ 14999 में लांच होने जा रहा है, 256gb वाला जबरदस्त स्मार्टफोन