motorola edge 40 neo: अगर आप एक अच्छा और बजट वाला स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे हैं,जिसमे कैमरा भी अच्छा हो, बैटरी,भी अच्छी हो, ज्यादा स्टोरेज हो, तो इस बार मोटरोला ने आपके लिए एक खास स्मार्टफोन लांच किया है, जिसमे आपको बहुत सारे लेटेस्ट और तगड़े फीचर्स मिल जाते है, तो अगर आप एक अच्छा और बजट वाला स्मार्टफोन धुंध रहे है तो आप इसकी तरफ जा सकते है, बाकी आज के इस पोस्ट में हम इसके बारे में डिटेल में जानेंगे।
motorola edge 40 neo Features
वैसे तो आज कल मोटरोला और कंपनियों के मुकाबले तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन निकल रहा है, जिसमे से के ये भी है, अगर बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलता है 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज जो इस स्मार्टफोन को बेहद खास बना देता है, अलावा इसमें आपको मिलता है 16.64 cm (6.55 inch) Full HD+ Display, 50MP + 13MP का ड्यूल बैक कैमरा सेटअप, 32MP Front Camera, 5000 mAh की तगड़ी Battery, Dimensity 7030 Processor के साथ- साथ और भी बहुत कुछ मिलता है, जोकि निचे टेबल में दिया गया है।
Key Specs | Details |
---|---|
Device Name | motorola edge 40 neo |
Operating System | Android 13 |
Processor | Dimensity 7030 Processor |
RAM | 8/12GB |
Storage | 128/256GB |
Expandable RAM | NA |
Expandable Storage | NA |
Display | 16.64 cm (6.55 inch) Full HD+ Display |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Display Type | Full HD+ pOLED Display |
Refresh Rate | up to 144 Hz |
Back Camera | 50MP + 13MP |
Front Camera | 32MP |
LED Flash | Yes |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 68W fast charger |
Port | USB Type-C Port |
SIM | Dual Sim Nano |
PRICE | 22,999/- ON FLIPKART |
motorola edge 40 neo Camera
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें आपको मिलता है 50MP + 13MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और 32MP Front Camera, इसके अलावा अगर बात करें इसके कैमरा फीचर्स की तो इसमें आपको मिलता है OIS, 13MP Ultrawide Camera, Ultra-Res, Portrait, 360 Degree Panorama, Night Vision, Dual Capture, Scan, Spot Color, Auto Smile Capture, Google Lens,Shot Optimization, Auto Night Vision, Burst Shot, Timer, Quick Capture, Slow Motionन जैसे ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है
motorola edge 40 neo Storage
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इसमें आपको दो स्टोरेज वेरिएंट मिलता है
पहला है 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और
दूसरा है 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज।
दोनों स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन अच्छे है लेकिन दोनों की कीमत अलग अलग है बस
motorola edge 40 neo Battery
देखिये जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है की इस स्मार्टफोन की बैटरी कैसी है, क्यूंकि के स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलाने में सबसे अहम रोल उसकी बैटरी का ही होता है,
तो अगर बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इसमें आपको मिलती है 5000MaH बैटरी जो की आती 68w के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ।
motorola edge 40 neo Display
बढ़िया स्मार्टफोन मतलब बढ़िया डिस्प्ले, अगर बात करें इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको मिलती है 16.64 cm (6.55 inch) 2400 x 1080 Pixels के साथ आने वाली Full HD+ pOLED Display, साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है
motorola edge 40 neo Performance
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की तो इसमें आपको मिलता है 8/12 जीबी रैम के साथ आने वाला Dimensity 7030 Processor, जो की एक अच्छा प्रोसेसर मन जाता है, अगर बात करें इसकी गेमिंग परफॉरमेंस की तो इसमें आप काफी अच्छी गेमिंग कर सकते है, साथ हे अगर वीडियो एडिटिंग की बात करें तो इसमें आप स्मूथली वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हो,
ओवरआल अगर देखा जाये तो इस कीमत में इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी है।
motorola edge 40 neo Build Quality & Conclusion
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के बिल्ड क्वॉलिटी की टी यह प्लास्टिक और ग्लास को मिलकर बनाया गया है, जो की प्रीमियम फील करता है, इसके अलावा इसमें मेटल फ्रेम दिया गया है, साथ ही इसके बैक में मैट फिनिश दिया गया है, जिसकी वजह सेइस स्मार्टफोन को पकड़ने में काफी आसानी होती है और काफी अच्छा गृप भी बनता है।
ओवरआल यह एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन है जो की आपको सिर्फ 22000 में मिल जाता है, ये एक अच्छी बात है, फीचर्स केमामलेमे भी यह स्मार्टफोन काफी तगड़ा है, तो अगर आप एक अच्छा और मिड रेंज स्मार्टफोन ढूंढ रहे है, तो इसकी तरफ जा सकते है।
IMPORTANT LINKS
ALSO READ THIS: vivo v29 : 256GB स्टोरेज वाला वीवो का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन
ALSO READ THIS: Samsung A14 5g:पावरफुल बैटरी और जबरदस्त कैमरा वाला स्मार्टफोन सिर्फ 15000 में
Samsung A14 5g:पावरफुल बैटरी और जबरदस्त कैमरा वाला स्मार्टफोन सिर्फ 15000 में