आजकल इंडियन मार्केट में हर रोज नए-नए 5G smartphone लॉन्च होते जा रहे।

उसी कड़ी में रियलमी ने भी अधिक टाइम पहले अपना 5G स्मार्टफोन Realme 10 Pro 5G phone मार्केट में उतारा है।

इसमें मिलती है  6.72 इंच की full hd+ Resolution वाली  बड़ी स्क्रीन

इसके साथ इसमें मिलता है 6GB रैम + 128GB स्टोरेज

इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है जो स्मूथ और धांसू visual experience देता है।

इसमें आपको Powerful Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है।

यह ऑपरेटिंग सिस्टम- लेटेस्ट एंड्रॉयड-13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0.है।

इसमें 108 मैगपिक्सेल्स का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

इसमें आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 Megapixel का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

भारतीय बाजार में इसकी कीमत ₹ 16,999 रुपये है।