vivo v29 pro: हर मिड रेंज स्मार्टफोन का बाप

vivo v29 pro: अगर आप एक तगड़ा स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो वीवो ने आपके लिए लांच कर दिया है, अबतक का सबसे बेहतरीन फ़ोन,
इस स्मार्टफोन में आपको काफी सारे हाई रेंज स्मार्टफोन्स वाले फीचर्स मिलते है, vivo v29 pro इस साल का सबसे बेहतरीन मिड रेंज बजट वाला स्मार्टफोन साबित हो सकता है, क्यूंकि इसमें आपको मिलती है बड़ी बैटरी, जबरदस्त कैमरा, सुपर परफॉरमेंस के साथ-साथ और भी बहुत, तो आज के इस लेख में आपको इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी मिलेगी।

vivo v29 pro price

अगर हम बात करें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोनके कीमत की,तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत अलग -अलग है
8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹37,999/- रुपये है,
वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹41,999/- रुपये है।
ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, और इसमें काफी सारे जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए है।

vivo v29 pro Features

vivo v29 pro Features
वीवो का ये स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में तो बहुत तगड़ा है, इसका लुक इसका डिज़ाइन सबकुछ बेहतरीन है, वहीँ अगर बात की जाये इस समर्टफोन के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलता है 8/12GB के रैम के साथ 128/256GB का स्टोरेज, इसके साथ इसमें आपको मिलती है 4600MAH बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जर, अमोलेड डिस्प्ले, 50MP +12MP+ 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5G सपोर्ट के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है जो की नीचे टेबल में दिया गया है।

Key Specs Details
Device Name VIVO V29 Pro 
Operating System Android 13
Processor Mediatek Dimensity 8200
RAM 8/12 GB
Storage 128/256 GB
Expandable Ram NA
Expandable Storage NA
Display 6.78 inch Full HD+ Amoled Display
Resolution 2800 x 1260 Pixels
Display Type Full HD+ Amoled Curved Display
Refresh Rate 120 Hz
Back Camera 50MP +12MP+ 8MP
Front Camera 50MP
LED Flash Yes
Battery 4600 mAh
Charging Fast Charging
Charger 80W fast charger
Port USB Type-C Port
SIM Dual Sim
Sim Size Nano+Nano
VOLTE Yes
Fingerprint Sensor Yes (In Display fingerprint)
USB OTG Support Yes
Upgradable Operating System NA
Price Rs.37,999/

vivo v29 pro Camera

vivo v29 pro Camera

इस स्मार्टफोन को सबसे खास बनता है इसका कैमरा, क्यूंकि इसमें दिया गया है, 50MP +12MP+ 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसके साथ आपको और लाइट का लेटेस्ट फीचर देखने को मिल जाता है, जिससे आप अँधेरे या लौ लाइट में भी अच्छी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते है, इसके साथ ही इसके बैक कैमरा में Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High Resolution, Pano, Documents, Slo-Mo, Timelapse, Supermoon, Astro, Pro, Food, Sports, Dual View के साथ Live Photo का भी फीचर दिया गया है। 

वहीँ इसके फ्रंट में मिलता है 50MP एक कैमरा, इसमें भी Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High Resolution, Dual View और Live Photo का फीचर मिल जाता है।
इस स्मार्टफोन को सबसे खास बनाता है इसका AURA LIGHT फीचर, जिससे फोटो की क्वालिटी लो लाइट में भी बढ़ जाती है।

vivo v29 pro Ram/Rom

एक समर्टफोन लेने के पहले हर व्यक्ति यही सोचता है की उसके स्मार्टफोन में कभी भी स्टोरेज की समस्या न आये, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वेरिएंट दिया है
पहला, 8GB रैम +128GB स्टोरेज, और
दूसरा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज।
ये दोनों स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन अच्छे है।

vivo v29 pro Battery

vivo v29 pro Battery

एक स्मार्टफोन को अच्छा बनाने और लम्बे समय तक चलने में सबसे बड़ा हाथ बैटरी का होता है, अगर एक किसी स्मार्टफोन की बैटरी अच्छी नहीं है तो स्मार्टफोन लोगोको पसंद नहीं आता है, तो इसी चीज़ को देखते हुए वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 4600MAH की बड़ी बैटरी दिया है,जो की लम्बे समय तक चल पायेगी और इसे जल्दी चार्ज करनेके लिए इसके साथ एक 80W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।

vivo v29 pro Processor

एक स्मार्टफोन की अच्छी परफॉरमेंस में सबसे बड़ा रोल होता है उसमे लगे पप्रोसेसर का, तो इस फ़ोन को स्मूथ बनाने और इसकी स्पीड को बढ़ने के लिए इसमें दिया गया है, एंड्राइड 13 सपोर्ट के साथ MEDIATEK DIMENSITY 8200 प्रोसेसर, जिसका प्रोसेसर कोर ओक्टा कोर 3.1GHZ है।

 

vivo v29 pro के बैक में कितने मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है।

इसके बैक में 50MP + 12MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

vivo v29 pro के फ्रंट में कितने मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है।

इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।

vivo v29 pro में RAM कितने GB का दिया है।

इसमें 8/12GB का रैम दिया गया है

vivo v29 pro में कितने GB का स्टोरेज मिलता है।

इसमें 128/256GB का स्टोरेज दिया गया है।

vivo v29 pro में कोनसा प्रोसेसर लगा है।

इसमें Dimensity 8200 Processor लगा है।

 

2 thoughts on “vivo v29 pro: हर मिड रेंज स्मार्टफोन का बाप”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो