सिर्फ 12499 में मिलेगा 4/128 के साथ 50MP कैमरा, जी हां आपने सही सुना, अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, और आपका बजट भी कम है,तो आपके लिए वीवो लेके आ रहा है एक जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन VIVO T3X 5G, यह स्मार्टफोन 17 अप्रैल 2024 को लांच हो गया है।
तो आज के इस लेख में हम आपको इस फ़ोन के फीचर्स, कैमरा, स्टोरेज और बैटरी के साथ साथ अन्य चीज़ो के बारे में पूरी डिटेल में बताएँगे, तो इस लेख को पूरा पढियेगा।
VIVO T3X 5G PRICE
अगर हम बात करे स्मार्टफोन की कीमत के बारे में, तो यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लांच हुआ है,
पहला 4GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत- RS.12499/- है,
दूसरा 6GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत- RS.13499/- है, और
तीसरा 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत- RS.14999/- है।
VIVO T3X 5G FEATURES
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलता है Android 14 का सपोर्ट, 4/6/8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज,50mp कैमरा, बड़ी डिस्प्ले के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है, जो नीचे टेबल में दिया गया है।
VIVO T3X 5G CAMERA
अगर बात करे इसके कैमरा की तो इसमें आपको 50mp+2mp का बैक कैमरा मिलता है, जो आता है 8150 x 6150 Pixels इमेज रेसोलुशन के साथ, जिसमे Continuous Shooting mode,Digital Zoom,Auto Flash,Face detection और Touch to focus का ऑप्शन मिल जाता है, इसके बैक कैमरा से आप 1920×1080 @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
साथ ही इसके फ्रंट में मिलता है 1920×1080 @30 fps वीडियो रसोलूशन्स के साथ आने वाला 8mp फ्रंट कैमरा।
VIVO T3X 5G RAM & STORAGE
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो इसमें आपको वेरिएंट मिल जाता है,
पहला 4GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज,
दूसरा 6GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज,
तीसरा 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज,
इसके साथ इसमें आपको मिल जाता है 1TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज,
इन तीनो वैरिएंट्स की कीमत अलग अलग है, जो की ऊपर दिया गया है।
VIVO T3X 5G DISPLAY
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको मिलता है 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला FHD+LCD डिस्प्ले, जिसका स्क्रीन साइज 6.72 inchesहै, और स्क्रीन रेसोलुशन 1080×2408 px (FHD+) है।
VIVO T3X 5G PROCESSOR
अगर बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें लगा है,Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट जो की आता 2.4 GHZ ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ, और इसमें मिलता है LPDDR4X का रैम टाइप और Adreno 710 का ग्राफ़िक्स।
VIVO T3X 5G BATTERY
अगर बात करें इसके बैटरी की तो इस फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें लगी है, 6000 MAH की बड़ी बैटरी, जो आती है 44W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ। तो अगर आप एक गेमर है, या आप वीडियो शूटिंग के लिए फ़ोन को इस्तेमाल करना चाहते है, तो ये फ़ोन इस प्राइस रेंज में आपके लिए अच्छा फ़ोन साबित हो सकता है।
ALSO READ THIS: NOTHING PHONE 2A BEST PHONE
ALSO READ THIS: BEST SAMSUNG PHONE UNDER BUDGET