लांच होने जा रहा है अबतक का सबसे धांसू स्मार्टफोन:Samsung Galaxy z fold 6

samsung galaxy z fold 6 : आज के समय में सैमसंग एंड्राइड स्मार्टफोन मार्किट में सबसे बड़ी कंपनी है, साथ ही सैमसंग अपने जबरदस्त स्मार्टफोन्स के लिए भी जाना जाता है, इसके कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन लोगों के बीच काफी चर्चित है, साथ ही इस सैमसंग का टक्कर हमेशा iphone से रहता है, इसलिए सैमसंग हर साल अपने नए-नए स्मार्टफोन अच्छे फीचर्स के साथ निकलता रहता है।
तो इस बार सैमसंग अपना एक फोल्डेबल स्मार्टफोन samsung galaxy z fold 6 को भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है,जोकि लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को लेकर लोगो के मन काफी सारे सवाल उठ रहे है, जैसे ये स्मार्टफोन भारत में कब लॉच होगा, इसकी कीमत कितनी होगी, इसमें फीचर्स कौन-कौन से होंगे,
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल बताएँगे आपको कही और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

samsung galaxy z fold 6 Launch Date 

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के लांच डेट को लेकर काफी लोगो के मन में सवाल उठ रहे है की ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब से बिकना शुरू हो जायेगा, तो अगर बात करें इस स्मार्टफोन के लांच डेट की तो सूत्रों के हिसाब से यह स्मार्टफोन नवंबर 2024 तक भारतीय बाजार में आ सकता है, हालाँकि कपनी की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं की गयी है, जल्दी हे इसकी पुष्टि कर दी जाएगी।

sasamsung galaxy z fold 6msung galaxy z fold 6 Features

वैसे तो सैमसंग के हर एक स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में काफी तगड़े होते है,लेकिन अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें 12 GB RAM ,512GB ROM, 7.6 inches main Display,4400 mAh Battery,Snapdragon 8 Gen 3 Processor के साथ और भी बहुत कुछ मिलने वाला है,जो की निचे टेबल में दिया गया है।

Key Specs Details
Device Name Samsung Galaxy Z Fold 6
Operating System Android 14
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM 12 GB
Storage 512 GB
Expandable RAM NA
Expandable Storage NA
Display 7.6 inches Dynamic AMOLED
Resolution 1856×2160 px
Display Type Dynamic AMOLED
Refresh Rate Up to 120 Hz
Back Camera 50MP + 12MP + 10MP
Front Camera 10MP + 4MP
LED Flash Yes
Battery 4400 mAh
Charger 25W fast charger
Port USB Type-C Port
SIM Dual SIM
SIM Size Nano + e-SIM
VoLTE Yes
Price see below

 

READ ALSO:सस्ते बजट में realme ने लांच किया 8GBRAM और 50MP वाला तगड़ा स्मार्टफोन realme narzo 70x 5g

samsung galaxy z fold 6 Camera

सैमसंग के हर एक स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही ज्यादा तगड़ा होता है,सूत्रों के हवाले से अगर बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसके बैक में 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल कैमरा और इसके फ्रंट में 10MP + 4MP का ड्यूल कैमरा दिया जाने वाला है, इसके साथ ही इसके कैमरा फीचर्स में slow-mo,super slow-mo,portrait mode, hyperlapse mode, beauty option,ai camera option, 4k video recording, night mode जैसे कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे।

samsung galaxy z fold 6 Camera

samsung galaxy z fold 6 Battery

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है की इसमें 4400 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो की 45w के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

samsung galaxy z fold 6 Performance

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलने वाला है,Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर जोकि परफॉरमेंस के मामले में काफी तगड़ा है, और साथ ही इसमें आपको 12GB RAM और 512GB स्टोरेज भी मिल रहा है,जिससे इस स्मार्टफोन में कभी भी आपको स्टोरेज की दिक्कत नहीं आएगी और ये स्मार्टफोन कभी हैंग भी नहीं करेगा।

samsung galaxy z fold 6 price

अगर बात करें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन के पकीमत की,तो सूत्रों के द्वारा ये माना जा रहा है की इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 1,59,999/- रुपये हो सकती है, हालाँकि अभी कंपनी की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

samsung galaxy z fold 6 Overview

अगर बात करे samsung galaxy z fold 6 की तो सूत्रों के हिसाब से यह स्मार्टफोन काफी अच्छा साबित होने वाला है, क्यूंकि इसमें मिलने वाला 50mp का कैमरा और इसका प्रोसेसर काफी तगड़ा होने वाला है,हालाँकि अभी इसके फीचर्स के बारे में पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है, जैसे ही SAMSUNG की तरफ से कोई ऑफिसियल नोटिस जारी की जायगी आपको तुरंत इस वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा, तो इस पोस्ट को शेयर करके नोटिफिकेशन को on कर लीजियेगा ताकि आपको मोबाइल से जुडी साड़ी खबर मिलती रहे।

Important Links 

Read Also : पापा की परियों के लिए लांच हुआ सबसे जबरदस्त कैमरा फ़ोन: VIVO V29 PRO

Read Also : 10000 रुपये सस्ता हुआ apple Iphone 14 pro max

Read Also : Ather Rizta: 300km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA को मार्किट से बहार करने आयी

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो