मोटोरोला ने लांच किया अबतक का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन: Motorola Edge 50 Pro 5G

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया फ़ोन Motorola Edge 50 Pro 5G लांच कर दिया है, साथ ही मोटोरोला ने ये दावा किया है की ये दुनिया का पहला Ai फीचर वाला फ़ोन है जो की इतने काम प्राइस में लांच हुआ है।

अगर हम बात करे मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro 5G की तो इस बार मोटोरोला ने इसमें काफी चेंज किया है, जैसे इस बार मोटोरोला ने किसी फ़ोन में 125W का चार्जर दिया है, साथ ही इसकी कीमत भी इतनी काम रखी गयी है की इसे हर फ़ोन लवर खरीद सके।
मोटरोला ने इस बार अपने इस स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro 5G में 125w चार्जर के साथ 12GB की रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है,और इस फोन मे आपको IP68 की रेटिंग मिलती है जो की वाटर रेजिस्टेंस यानि की इस फ़ोन को वाटर प्रूफ बना देता है।

Motorola Edge 50 Pro 5G FEATURES

 

Motorola Edge 50 Pro 5G Features

अगर हम बात करे इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें आपको मिलता है 8/12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज, इसके साथ इसमें आपको 68/125W चार्जर सपोर्ट के साथ 4500MAH बैटरी, एंड्राइड 14 का सपोर्ट, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 inches True Colour Curved Display, 50MP + 13MP + 10MP बैक कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरे के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है,जोकि नीचे टेबल में दिया गया है।

Key Specs Details
Operating System Android 14
Performance 7 Gen 3 Mobile Platform Processor
RAM 8/12 GB
Storage 256GB
Expandable storage NA
Display 6.7 inches True Colour Curved Display
Display Type 1.5K 144 Hz Pantone Validated True Colour Curved Display
Refresh Rate 144 Hz
Camera 50MP + 13MP + 10MP Back Camera
Front Camera 50MP
LED Flash
Battery 4500 mAh
Charging 68/125w
Port USB Type-C Port
SIM Dual Sim
Sim Size Nano
VoLTE Yes
Fingerprint Sensor Yes
USB OTG Support Yes
Price Given Below

Motorola Edge 50 Pro 5G Camera

Motorola Edge 50 Pro 5G CAMERA

अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो मोटरोला ने इस फ़ोन में Ai फीचर्स के साथ आने वाला 50MP + 13MP + 10MP का बैक कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जिससे अगर आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना चाहते है तो इस फ़ोन से अच्छी फोटोज और वीडियोस ले सकते है, कंपनी का कहना है की इस स्मार्टफोन का कैमरा लो लाइट में भी अच्छा परफॉर्म करता है, साथ हे कंपनी ने इसमें नाईट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के लिए नाईट मोड वला फीचर भी दिया है।

Motorola Edge 50 Pro 5G Processor

मोटोरोला ने अपने इस फ़ोन को बेहतर परफॉरमेंस देने और स्मूथ चलने के लिए इसमें 7 Gen 3 Mobile Platform Processor दिया है, साथ हे कंपनी का कहना है की अगर आप इस फ़ोन से वीडियो एडिटिंग या गेमिंग जैसे भरी भरकम टास्क करते है तो भी ये फोनेअच्छा चलेगा, हैंग नहीं करेगा, मोटरोला ने इसमें 2.63 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड और 2.GHz की सेकेंडरी क्लॉक स्पीड दिया है।

 

Motorola Edge 50 Pro 5G Display

Motorola Edge 50 Pro 5G DISPLAY

अगर बात करे इस फोने के डिस्प्ले के बारे में, तो डिस्प्ले के मामले में तो मोटरोलाने काफी अच्छा काम किया है, Motorola Edge 50 Pro 5G में आपको 6.7 inch की 2712 x 1220 Pixels वाली Super HD 1.5K Display  मिल जाती है, जो इस फ़ोन में चार चाँद लगा देती है, साथ ही इसमें आपको 2000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है जिससे आप धुप में भी अच्छे से इस फ़ोन को चला सकते है।

Motorola Edge 50 Pro 5G Storage

अगर हम बात करे इस फ़ोन के स्टोरेज के बारे में तो इसमें आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है, पहला है 8GB रैम 256GB स्टोरेज और दूसरा है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, हालाँकि इन दोनों में से आप कोई भी फ़ोन खरीद सकते है,लेकिन आपकी जानकारी केलिए बता दू की इन दोनों फ़ोन्स की कीमत अलग है ही, साथ ही इनमे आपको चार्जर का बहुत बड़ा डिफरेंस देखने को मिलता है।

Motorola Edge 50 Pro 5G Battery & Charger

अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर की तो इस बार इस फोन मे मुख्य आकर्षण का केन्द्र इसका चार्जर ही है, क्यूंकि कंपनी ने इस बार चार्जर भी दो वेरिएंट में निकाला है, पहला 8GB रैम वाले फ़ोन के साथ कंपनी 68W का फ़ास्ट चार्जर और 12GB रैम के साथ कंपनी 125W का बहुत बड़ा फ़ास्ट चार्जर दे रही है,दोनों चार्जेर्स में काफी अंतर देखने को मिल रहा है, जबकि आजतक कभी किसी भी कंपनी के फ़ोन में ऐसा नहीं हुआ है, जो इस बार हमें मोटोरोला के इस फ़ोन में देखने को मिल रहा है।

Motorola Edge 50 Pro 5G price In India

अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में तो ये फ़ोन दो वेरिएंट में लांच हुआ है और दोनों की प्राइस अलग अलग है, अभी इस फ़ोन की सेल शुरू नहीं हुई लेकिन 07 अप्रैल 2024 के बाद से ये फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट पर मिलने लगेगा,
अगर हम बात करे इसके पहले वेरिएंट 8/256 वाले की तो इसकी कीमत 31,999 रुपये है, जबकि वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 12/256 वाले की कीमत 35,999 रुपये है, ये दोनों हे फ़ोन आपको FLIPKART पर मिल जायेंगे।

 

ALSO READ THIS :BEST SAMSUNG PHONES UNDER 15000

सैमसंग दे रहा है 15000 में 50MP कैमरा,128GB स्टोरेज: BEST SAMSUNG PHONES UNDER 15000

2 thoughts on “मोटोरोला ने लांच किया अबतक का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन: Motorola Edge 50 Pro 5G”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो