Iphone 16 Pro Max:Launch Date in India,Price and Specifications in Hindi

Iphone 16 Pro Max Launch Date in India: जैसा की आप सब जानते है एप्पल जब भी कोई फ़ोन लांच करने वाला होता है तो उसकी खबर पूरी दुनिया में फ़ैल जाती है, और साथ ही लोगो के बीच एप्पल के नए फ़ोन का इतना डिमांड बढ़ जाता है, की कई बार तो फ़ोन लांच होने से पहले ही उसकी प्रीबुकिंग हो जाती है, अभी तक एप्पल के कई सारे फ़ोन मार्किट में आ चुके है.

लेकिन इस बार जबसे लोगो को Iphone 16 Pro Max Launch का पता चला है, तब से ये खबर ट्रेंड कर रही है, और लोगो के मन में भी कई सारे सवाल बने हुए है, की इस बार Iphone 16 Pro Max में कोनसा दमदार फीचर आने वाला है,

आपको बता दे की सूत्रों के हवाले से ये पता चला है की इस बार Iphone 16 Pro Max में 48MP + 12MP + 12MP का बैक कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा होने वाला है, और साथ ही साथ इस फ़ोन में इस बार एप्पल ने काफी बड़े बदलाव भी किये है,

सूत्रों से ये पता चल रहा है की इस बार Iphone 16 Pro Max में एप्पल चार कैमेरा देने वाला है, आज हम इस लेखे में Iphone 16 Pro Max Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे।

Iphone 16 Pro Max Launch Date In India

आपको बता दे Iphone 16 Pro Max Launch Date In India के बारे में कम्पनी द्वारा अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की एप्पल कंपनी का यह दमदार फीचर वाला फ़ोन 2024 के लास्ट या फिर 2025 के शुरुआती महीनों में लांच हो सकता है, लेकिन अभी एप्पल कंपनी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।

Iphone 16 Pro Max Specifications

image with tag

अगर बात करें Iphone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन की, तो इस बार यह फ़ोन Apple A18 Pro चिपसेट, 48MP + 12MP + 12MP बैक कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा, 29 hours वीडियो प्लेबैक, 95 hours ऑडियो प्लेबैक, चार कलर ऑप्शन जिसमे ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम के साथ और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगा, जो निचे टेबल में दिए गये है।

KEY FEATURES
Chipset Apple A18 Pro
RAM (GB) N/A
Storage 256GB, 512GB, 1TB
Display 6.70-inch
2796 x 1290 pixels
Front Camera 12MP
Primary Camera 48MP + 12MP + 12MP
Battery 29 hours video playback, 95 hours audio playback
Operating System iOS 18
Weight (grams) 221
Front Protection Some Glass
Device Back Glass
BATTERY & CHARGING
Battery Capacity (mAh) Unspecified
Fast Charging true
Charging Speed Unspecified
Wireless Charging true
Wireless Charging Speed 15W
Reverse Charging true

Iphone 16 Pro Max Display

Iphone 16 Pro Max Display
Iphone 16 Pro Max Display

 

 

Iphone 16 Pro Max में 6.7 इंच का बड़ा OLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 2796 x 1290 pixels रेजोल्यूशन और 460 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलती है, इस फ़ोन का फ्रंट लुक बिलकुल एप्पल के Iphone 14 Pro Max के फोन की तरह हो सकता है, हालाँकि अभी तक एप्पल कंपनी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

Iphone 16 Pro Max Battery & Charger

Iphone 16 Pro Max Battery & Charger

Iphone के इस फ़ोन में मिल सकता है 5000mAh की बड़ी बैटरी, जो की नॉन रिमूवेबल होगी, इसके साथ एक USB लइटिनिंग केबल होगा जो 15W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे यह फ़ोन Wirelessly फुल चार्ज हो जायेगा, हालाँकि कंपनी ने अभी इसकी पूरी तरह से कोई पुष्टि नहीं की है।

Iphone 16 Pro Max Camera

Iphone 16 Pro Max Camera

Iphone 16 Pro Max के रियर में 48MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जो की हाई क्वालिटी के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 12MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे आप 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है, हालाँकि अभी इसके कैमरा को लेकर एप्पल कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है, ये सूत्रों और टेक्नोलॉजी जगत के मशहूर न्यूज़ चैनल्स द्वारा पता चला है।

Iphone 16 Pro Max Ram & Storage

image with tag

Iphone 16 Pro Max के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 256 GB, 512 GB और 1 TB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, हर बार की तरह इस बार भी इसमें आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलगा, हालाँकि इसके Ram के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

Iphone 16 Pro Max Price in India

Iphone 16 Pro Max Launch Date in India & Specifications के बारे में जानने के बाद बात करें इसके कीमत की तो, मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 1,59,900 से शुरू हो जाएगी। हालाँकि इस फ़ोन की कीमत को लेकर अभी तक एप्पल कंपनी ने खास कोई पुष्टि नहीं की है.

हमने इस आर्टिकल में Iphone 16 Pro Max Launch Date in India और उसके Specifications की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें। धन्यवाद !

Also Read This:

Iphone 14 Pro vs Iphone 14 Pro Max Which is Better : दोनों में 6/128 के साथ मिलता है जबरदस्त कैमरा

Best Upcoming Phones in India: सिर्फ 15000 में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स वाले फ्लैगशिप फ़ोन

 

1 thought on “Iphone 16 Pro Max:Launch Date in India,Price and Specifications in Hindi”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो