Infinix Note 12 Pro 5G: 108MP कैमरा, 5000 Mah बैटरी,128 GB स्टोरेज वाला जबरदस्त स्मार्टफोन

Infinix Note 12 Pro 5G

अगर आप 20 हजार रुपये के अंदर में एक अच्छा और तगड़ा स्मार्टफोन लेने के लिए लिए सोच रहे हो, तो इंफीनिक्स आपके लिए लांच करने जा रहा है अब तक का सबसे तगड़ा बजट स्मार्टफोन Infinix Note 12 Pro 5G, इस फ़ोन में आपको अच्छा कैमरा, अच्छी परफॉरमेंस,दमदार बैटरी के साथ साथ बेहतरीन क्वालिटी का बड़ा डिस्प्ले भी मिलने वाला है।
ऐसे ही इसमें और भी बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स आपको मिलने वाले है, वो भी आपके बजट में।

Infinix Note 12 Pro 5G  Features

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के ओवरव्यू की तो इसमें आपको एक 108mp का बैक और 16mp का जबरदस्त फ्रंट कैमरा मिलता है, इसके साथ ही इसमें आपको मिलता है एंड्राइड 12 का सपोर्ट,5000mah की पावरफुल बैटरी जिससे आप दिन भर आराम से अपने इस स्मार्टफोन को चला पाएंगे।
इसके अलावा भी इसमें बहुत सारे जबरदस्त और बेहतरीन फीचर्स दिए गए जो आपके बहुत काम आ सकते है, इनके बारे में नीचे आपको विस्तार से बताया गया है।

Key SpecsDetails
Device NameInfinix Note 12 Pro 5G
Operating SystemAndroid 12
PerformanceMediatek Dimensity 7025
RAM8/12GB
Expandable RamNA
Storage128GB
Expandable storageUPTO 2 TB
Display17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ AMOLED Display
Resolution2400 x 1080 Pixels
Display TypeFULL HD+AMOLED DISPLAY
Refresh Rate180 Hz SAMPLING RATE
Camera108MP + 2MP (Depth) + 2MP (Macro)
Front Camera16MP
LED FlashYes
Battery5000 mAh
ChargingFast Charging
Charger33W fast charger
PortUSB Type-C Port
SIMDual Sim
Sim SizeNano+Nano
VOLTEYes
Fingerprint SensorYes (side fingerprint)
Upgradable Operating SystemNA
USB OTG SupportYes
Upgradable Operating SystemNA
PriceRs.18,999/- On Flipkart

 

Infinix Note 12 Pro 5G CAMERA

Infinix Note 12 Pro 5G CAMERA

जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोचते है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है की जो फ़ोन हम लेने जा रहे है उसका कैमरा अच्छा होना चाइये, क्यूंकि हर कोई चाहता है की उसके मोबाइल फ़ोन से अच्छी फोटोज और वीडियोस आये, जिससे वह बिना किसी कैमरा के अच्छी फोटोज और वीडियोस को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर सके और ढेर सारे लाइक्स और व्यूज बटोर सके ,

तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए INIFNIX ने अपने इस स्मार्टफोन Infinix Note 12 Pro 5G में 108MP + 2MP (Depth) + 2MP (Macro) मैगपिक्सेल्स का बैक कैमरा दिया है, जिससे इंफीनिक्स वालों का कहना है की आप इस कैमरा से अच्छी फोटोज और वीडियोस निकाल सकते है, इसके साथ ही इसके फ्रंट में आपको मिलता है 16MP का कैमरा जिसकी परफॉरमेंस भी अच्छी है।

इसके बैक कैमरे में आपको मिलता है AI Triple Camera, Super Night, Custom Portrait, AI HDR, AI 3D Beauty, Panorama, Document, AR Shots, Pro Mode, Slo-Mo Video, Time Lapse, Short Video और 2K Video Recording with Bokeh

और वही इसके फ्रंट कैमरे में आपको मिलता है,16 MP AI Front Camera, Super Night, AI Portrait, AI 3D Face Beauty, Wide Selfie, AR Shots, Timelapse और 2K Video Recording with Bokeh.

Infinix Note 12 Pro 5G STORAGE

जब बात एक स्मार्टफोन लेने की आती है तो कुछ चीज़े सबसे ज्यादा मायने रखती है, जैसे की स्टोरेज, अगर किसी स्मार्टफोन में स्टोरेज सही नहीं है, या स्टोरेज बहुत ही कम है, तो अच्छे से अच्छा फीचर्स वाला स्मार्टफोन भी बेकार लगने लगता है, और जब स्टोरेज इतना जरूरी होता ही है, तो इसीलिए Infinix Note 12 Pro 5G में कंपनी देती है 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज, जिससे यह फ़ोन अपने आप में हे एक अच्छा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन बन जाता है, इसके साथ हे इसके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा भी सकते है।

Infinix Note 12 Pro 5G BATTERY

अगर बात करें Infinix Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन के बैटरी की तो कंपनी ने बैटरी के मामले में अच्छा काम किया है, क्यूंकि कंपनी ने इसमें दिया है 5000MAH की बड़ी बैटरी, जोकि 33W के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे ये बहुत जल्दी फुल चार्ज हो जायेगा , और काफी लम्बे समय तक चलेगा।

Infinix Note 12 Pro 5G CHARGER

इस स्मार्टफोन को काम समय में जल्दी से चार्ज करने के लिए कंपनी इसमें 33W का फ़ास्ट चार्जर दे रही है, जो इस बजट में काफी अच्छा है।

Infinix Note 12 Pro 5G DISPLAY

Infinix Note 12 Pro 5G DISPLAY

अगर बात करें सबसे जरुरी चीज़ों में से एक की, जिसको हर एक इंसान एक नया स्मार्टफोन लेने के पहले चेक करता है, वो है, फ़ोन का डिस्प्ले, क्यूंकि कितना भी अच्छा स्मार्टफोन हो अगर उसका डिस्प्ले अच्छा नहीं है, तो उस स्मार्टफोन की क्वालिटी फीकी पड़ जाती है, तो ऐसा इस स्मार्टफोन के साथ न हो इसलिए कंपनी ने इसमें 17.02 cm (6.7 inch) का Full HD+ AMOLED Display डिस्प्ले दिया है, जिसमे 2400 x 1080 Pixels का रसोलूशन्स भी मिल जाता है,

इसके अलावा इसमें 180 Hz Sampling Rate, 700 nits Brightness, 92% Screen-to-Body Ratio, Gorilla Glass 3 Protection और Eye Care Mode भी मिल जाता है, जो की इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले को इस बजट रेंज में काफी अच्छा बना देता है।

Infinix Note 12 Pro 5G OVERALL PERFORMANCE

अगर बात की जाये Infinix Note 12 Pro 5G के OVERALL PERFORMANCE की तो इस बजट में लगभग चीज़े अच्छी मिल जाती है, जैसे की कैमरा इस प्राइस रेंज में सही है, डिस्प्ले अच्छी और ब्राइट है, फ्रंट कैमरा भी ठीक है, बस इस प्राइस रेंज में Infinix Note 12 Pro 5G को एंड्राइड 12 की बजाय एंड्राइड 13 या एंड्राइड 14 देना चाहिए था, जोकि की इस प्राइस पॉइंट पे सही रहता, लेकिन कंपनी के द्वारा दिए गए एंड्राइड 12 का सपोर्ट कही न कही इस कीमत में कम सही है, और साथ ही कंपनी इस कीमत में 5000MAH बैटरी की जगह 6000MAH बैटरी भी अगर दे देती, तो ये इस फ़ोन में और चार चाँद लगा सकता था।

ALSO READ:P1 5G : सिर्फ 14999 में लांच होने जा रहा है, 256gb वाला जबरदस्त स्मार्टफोन

Infinix Note 12 Pro 5G कब रिलीज़ हुआ था।

Infinix Note 12 Pro 5G 8th July 2022 को रिलीज़ हुआ था।

Infinix Note 12 Pro 5G की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?

Infinix Note 12 Pro 5G में एक उच्च-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, शक्तिशाली 5G कनेक्टिविटी, विभिन्न शूटिंग स्थितियों के लिए अनुकूलित मल्टी-कैमरा सिस्टम, और दीर्घकालिक बैटरी दी गयी है।

Infinix Note 12 Pro 5G का बैक कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है।

इसके बैक में 108MP + 2MP (Depth) + 2MP (Macro) कैमरा दिया गया है।

Infinix Note 12 Pro 5G का फ्रंट कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है।

इसके फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है।

Infinix Note 12 Pro 5G में बैटरी कितने mah की है।

इसमें 5000mah बैटरी दिया गया है।

Infinix Note 12 Pro 5G डिस्प्ले कैसा है।

इसमें 17.02 cm (6.7 inch) का Full HD+ AMOLED Display डिस्प्ले दिया है, जिसमे 2400 x 1080 Pixels का रसोलूशन्स भी मिल जाता है,

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो