HOW TO INCREASE TYPING SPEED/ APNI TYPING SPEED KAISE BADHAYE

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने ज्यादातर काम कंप्यूटर और लैपटॉप से करते हैं,”आज के समय में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है।आज जब आप किसी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं तो आपसे अच्छी TYPING SPEED की मांग की जाती है। 

आज चपरासी से लेकर उच्च पदों तक कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ टाइपिंग स्पीड का अच्छा होना बहुत जरूरी है।

HOW TO INCREASE TYPING SPEED

अगर आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आप अपनी TYPING SPEED को 40 WPM तक कैसे बढ़ा सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं।

NUMBER-1: अपनी TYPING SPEED बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी काम जो आपको करना है वह है आपको हर रोज़ अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर कम से कम 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक टाइपिंग की प्रैक्टिस करना है, अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए आप “TYPING TEST” वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

TYPING TEST WEBSITE

NUMBER-2: अपनी TYPING SPEED को बढ़ाने के लिए आपको दूसरा काम जो करना है वह है आपको इस पूरे सेंटेंस “BROWN FOX JUMPS OVER THE LAZY DOG” को हर रोज़ बार-बार टाइप करके प्रैक्टिस करना है, जिससे आपकी TYPING SPEED फास्ट हो जाएगी, इस पूरे सेंटेंस में इंग्लिश लैंग्वेज का हर एक शब्द आ जाता है जिससे आपकी हर एक शब्द की प्रैक्टिस होती रहेगी।”

उम्मीद करता हूँ कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा, ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

1 thought on “HOW TO INCREASE TYPING SPEED/ APNI TYPING SPEED KAISE BADHAYE”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो