Hero splendor plus यह गाडी भारत में बिकने वाली गाड़ियों में नंबर 1 पर आती है,क्यूंकि यह गाड़ी कम दाम में ज्यादा माइलेज देने और और लम्बे समय तक चलने के लिए जानी जाती है।
अगर हम बात करें Hero splendor plus की तो यह गाडी भारतीय बाजार में 2004 में लांच हुई थी, तबसे लेकर आजतक यह गाडी भारतीय बजार में अपनी पकड़ मजबूत किये हुए है, अपने दमदार बॉडी, ज्यादा माइलेज, और उबड़ खाबड़ रास्तो में चलने में सक्षम होने की वजह से ये भारत के लोगो की नंबर-1 पसंदीदा गाडी बानी हुई है।
Hero Splendor Plus On Road Price
यह बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 73444 रुपये है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 74,637 रुपये है, जिसमें आपको आपको ड्रम ब्रेक्स, अलॉय व्हील के साथ- साथ और भी कई साडी चीज़े मिल जाती है, इसके चारों वेरिएंट की कीमत नीचे टेबल में दिया गया गया है।
Hero Splendor Plus Emi Plan
अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को खरीदने का विचार कर रहे है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप इस गाड़ी को पूरा कैश पे न लेके इसे EMI पर ले सकते है, जिससे आपके पास ये बाइक भी आ जाएगी और आपको एक साथ पैसे भी नहीं देना पड़ेगा, नीचे हर एक वेरिएंट का EMI टेबल दिया गया है, आपको जिस वेरिएंट का Hero splendor plus emi Plan लेना हो नीचे दिए गए टेबल से आप देखकर ले सकते है।
Varient-1: हीरो स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय
Varient-2: हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट इडिशन
Varient-3: हीरो स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय i3s
Hero Splendor Plus Features List
अगर हम बात करें हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स की तो इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिए गए है, जैसे की एनालॉग स्पीडोमीटर, 97.2 cc BS6 फ़ेज़ 2 इंजन, 9.8 लीटर्स की फ़्यूल कैपेसिटी, 112 किलोग्राम का कर्ब वेट ,60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ साथ और भी बहुत कुछ दिया गया है, जोकि आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते है।
Hero Splendor Plus Engine Specification
हीरो की इस बाइक में पावर देने के लिए हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक में 97.2CC का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है, इसकी अधिकतम पावर 7.91 bhp @ 8000 rpm है,यह गाड़ी 8.05 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क प्रोडूस करती है, गाड़ी मालिक द्वारा इस गाड़ी का माइलेज 60KM तक का बताया जाता है, यह गाडी पेट्रोल वर्जन 9.8 लीटर्स फ्यूल टैंक छमता के साथ आती है।
Engine | |
---|---|
Engine Type | Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC |
Engine Displacement | 97.2 cc |
Max Power | 8.02 PS @ 8000 rpm |
Max Torque | 8.05 Nm @ 6000 rpm |
Emission Type | bs6-2.0 |
Bore | 50 mm |
Stroke | 49.5 mm |
Drive Type | Chain Drive |
No Of Cylinders | 1 |
Valve Per Cylinder | 2 |
Fuel Type | Petrol |
Hero Splendor Plus Suspension and Brakes
इस बाइक में आपको आगे Telescopic Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन और पीछे 5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन मिलता है, और इस बाइक में IBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Hero Splendor Plus Rivals
अगर हम बात करे इस गाड़ी के कॉम्पिटिटर्स की तो अभी तक कोई कंपनी इसके टक्कर में कड़ी नहीं हो पायी है, लेकिन अभी हाल ही में TVS ने हीरो स्प्लेंडर प्लस से मुकाबला करने के लिए एक नयी गाड़ी लांच की है जिसका नाम है TVS RADEON, फ़िलहाल ये गाडी भी लोगो को काफी पसंद आ रही है, अगर बात करे इस गाड़ी की तोइसका दाम भी स्प्लेंडर जितना ही है, आने वाले समय में अगर इस गाडी की परफॉरमेंस अच्छी रही तो ये गाड़ी हीरो स्प्लेंडर प्लस को पीछे छोड़ सकती है।
इस पोस्ट को भी पड़े:Top 5 Upcoming Bikes In India Under 1.5 Lakh in Hindi
Top 5 Upcoming Bikes In India Under 1.5 Lakh in Hindi: Launch Date, Specification & Price
1 thought on “Hero splendor plus: Price, Features & Specifications 2024”