Hero splendor plus: Price, Features & Specifications 2024

Hero splendor plus यह गाडी भारत में बिकने वाली गाड़ियों में नंबर 1 पर आती है,क्यूंकि यह गाड़ी कम दाम में ज्यादा माइलेज देने और और लम्बे समय तक चलने के लिए जानी जाती है।
अगर हम बात करें Hero splendor plus की तो यह गाडी भारतीय बाजार में 2004 में लांच हुई थी, तबसे लेकर आजतक यह गाडी भारतीय बजार में अपनी पकड़ मजबूत किये हुए है, अपने दमदार बॉडी, ज्यादा माइलेज, और उबड़ खाबड़ रास्तो में चलने में सक्षम होने की वजह से ये भारत के लोगो की नंबर-1 पसंदीदा गाडी बानी हुई है।

Hero splendor plus on Road Price

Hero Splendor Plus On Road Price

यह बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 73444 रुपये है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 74,637 रुपये है, जिसमें आपको आपको ड्रम ब्रेक्स, अलॉय व्हील के साथ- साथ और भी कई साडी चीज़े मिल जाती है, इसके चारों वेरिएंट की कीमत नीचे टेबल में दिया गया गया है।

वेरीएंट प्राइस विशेष विवरण
हीरो स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय ₹ 73,441 ड्रम Brakes, अलॉय Wheels, ऑफ़र्स पाएं
हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट इडिशन ₹ 74,557 ड्रम Brakes, अलॉय Wheels, ऑफ़र्स पाएं
हीरो स्प्लेंडर प्लस  सेल्फ अलॉय i3s ₹ 74,637 ड्रम Brakes, अलॉय Wheels, ऑफ़र्स पाएं

Hero Splendor Plus Emi Plan

अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को खरीदने का विचार कर रहे है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है, आप इस गाड़ी को पूरा कैश पे न लेके इसे EMI पर ले सकते है, जिससे आपके पास ये बाइक भी आ जाएगी और आपको एक साथ पैसे भी नहीं देना पड़ेगा, नीचे हर एक वेरिएंट का EMI टेबल दिया गया है, आपको जिस वेरिएंट का Hero splendor plus emi Plan लेना हो नीचे दिए गए टेबल से आप देखकर ले सकते है।

Varient-1: हीरो स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय

Attribute Value
Ex-showroom Rs. 75,141
Loan amount Rs. 67,626 (90% of Ex-showroom)
Down payment Rs. 24,784 (On-road + Processing fees + EMI – Loan amount)
Monthly EMI Rs. 2,165 (For Tenure of 36 months @ 9.45%)
Insurance Rs. 6,144

Varient-2: हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट इडिशन

Attribute Value
Variant Splendor Plus Black and Accent Edition
Ex-showroom Rs. 77,926
Loan amount Rs. 70,133 (90% of Ex-showroom)
Down payment Rs. 30,962 (On-road + Processing fees + EMI – Loan amount)
Monthly EMI Rs. 2,245 (For Tenure of 36 months @ 9.45%)
Insurance Rs. 6,968

Varient-3: हीरो स्प्लेंडर प्लस सेल्फ अलॉय i3s

Attribute Value
Ex-showroom Rs. 76,426
Loan amount Rs. 68,783 (90% of Ex-showroom)
Down payment Rs. 30,569 (On-road + Processing fees + EMI – Loan amount)
Monthly EMI Rs. 2,202 (For Tenure of 36 months @ 9.45%)
Insurance Rs. 6,958

Hero Splendor Plus Features List

अगर हम बात करें हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स की तो इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिए गए है, जैसे की एनालॉग स्पीडोमीटर, 97.2 cc BS6 फ़ेज़ 2 इंजन, 9.8 लीटर्स की फ़्यूल कैपेसिटी, 112 किलोग्राम का कर्ब वेट ,60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ साथ और भी बहुत कुछ दिया गया है, जोकि आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते है।

स्प्लेंडर प्लस मुख्य विशेषताएं
Engine Capacity 97.2 cc
माइलेज 60 किमी प्रति लीटर
Transmission 4 स्पीड मैनुअल
Kerb Weight 112 किलोग्राम
Fuel Tank Capacity 9.8 लीटर्स
Seat Height 785 mm
विशेषताएं
डिस्प्लेसमेंट 97.2 cc
अधिकतम पावर 7.91 bhp @ 8000 rpm
अधिकतम टॉर्क 8.05 Nm @ 6000 rpm
माइलेज – मालिक द्वारा बताया गया 60 किमी प्रति लीटर
Brakes, Wheels & Suspension
आगे का सस्पेंशन Telescopic Hydraulic Shock Absorbers
पीछे का सस्पेंशन 5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers
ब्रेकिंग सिस्टम IBS
फ्रंट ब्रेक का प्रकार ड्रम
लंबाई-चौड़ाई और चेसी
कर्ब वज़न 112 किलोग्राम
सीट की ऊंचाई 785 mm
ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm
Overall Length 2000 mm
निर्माता वॉरंटी
स्टैंडर्ड वॉरंटी 5 वर्ष
स्टैंडर्ड वॉरंटी 70000 किमी
Service & Maintenance Schedule
1st सर्विस 500-750 Kms/60 दिन
2nd सर्विस 3000-3500 Kms/160 दिन
3rd सर्विस 6000-6500 Kms/260 दिन
4th सर्विस 9000-9500 Kms/360 दिन
फ़ीचर्स
Touch Screen Display No
Instrument Console ऐनलॉग
Odometer ऐनलॉग
स्पीडोमीटर ऐनलॉग

Hero Splendor Plus Engine Specification

हीरो की इस बाइक में पावर देने के लिए हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक में 97.2CC का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है, इसकी अधिकतम पावर 7.91 bhp @ 8000 rpm है,यह गाड़ी 8.05 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क प्रोडूस करती है, गाड़ी मालिक द्वारा इस गाड़ी का माइलेज 60KM तक का बताया जाता है, यह गाडी पेट्रोल वर्जन 9.8 लीटर्स फ्यूल टैंक छमता के साथ आती है।

Hero splendor plus engine

Engine
Engine Type Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
Engine Displacement 97.2 cc
Max Power 8.02 PS @ 8000 rpm
Max Torque 8.05 Nm @ 6000 rpm
Emission Type bs6-2.0
Bore 50 mm
Stroke 49.5 mm
Drive Type Chain Drive
No Of Cylinders 1
Valve Per Cylinder 2
Fuel Type Petrol

Hero Splendor Plus Suspension and Brakes

इस बाइक में आपको आगे Telescopic Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन और पीछे 5-step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन मिलता है, और इस बाइक में IBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Hero Splendor Plus Rivals

अगर हम बात करे इस गाड़ी के कॉम्पिटिटर्स की तो अभी तक कोई कंपनी इसके टक्कर में कड़ी नहीं हो पायी है, लेकिन अभी हाल ही में TVS ने हीरो स्प्लेंडर प्लस से मुकाबला करने के लिए एक नयी गाड़ी लांच की है जिसका नाम है TVS RADEON, फ़िलहाल ये गाडी भी लोगो को काफी पसंद आ रही है, अगर बात करे इस गाड़ी की तोइसका दाम भी स्प्लेंडर जितना ही है, आने वाले समय में अगर इस गाडी की परफॉरमेंस अच्छी रही तो ये गाड़ी हीरो स्प्लेंडर प्लस को पीछे छोड़ सकती है।

इस पोस्ट को भी पड़े:Top 5 Upcoming Bikes In India Under 1.5 Lakh in Hindi

Top 5 Upcoming Bikes In India Under 1.5 Lakh in Hindi: Launch Date, Specification & Price

1 thought on “Hero splendor plus: Price, Features & Specifications 2024”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो