Apple Iphone 14 pro max: नमस्कार दोस्तों एप्पल कंपनी अपने जबरदस्त स्मार्टफोन्स के लिए पूरी दुनिया भर में जानी जाती है, एप्पल के सभी स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात ये होती है की ये लम्बे समय तक इस्तेमाल किये जा सकते है, कभी भी हैंग नहीं होते और इनकी कैमरा क्वालिटी बहुत जबरदस्त होती है।
एप्पल हर साल अपने स्मार्टफोन्स का एक नया वेरिएंट लांच करता है, जिसमे से एप्पल ने 2022 में लांच किया था Apple Iphone 14 pro max, जो की मार्किट में आते हे लोगो का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन बन गया था।
Apple Iphone 14 pro max Price in India
जबरदस्त कैमरा और शानदार फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन के अगर कीमत की बात करें, तो एप्पल का ये स्मार्टफोन 3 स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमत अलग-अलग है।
Apple Iphone 14 pro max 128GB Storage Varient Price-Rs.1,27,999/-
Apple Iphone 14 pro max 256GB Storage Varient Price-Rs.1,37,999/-
Apple Iphone 14 pro max 512GB Storage Varient Price-Rs.1,57,999/-
Apple Iphone 14 pro max 1TB Storage Varient Price-Rs.1,77,999/-
Apple Iphone 14 pro max Colour Varient
एप्पल का यह स्मार्टफोन 4 कलर वेरिएंट में आता है
1.Space Black
2.Silver
3.Gold
4.Deep Purple
Apple Iphone 14 pro max Features
वैसे तो एप्पल के हर स्मार्टफोन के फीचर्स बहुत ही शानदार और जबरदस्त होते है, लेकिन जब एप्पल ने अपने इस स्मार्टफोन को लांच किया था तो लांच होते ही इस स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार मतहलका मचा दिया था, अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो इसमें सबसे पहले आपको मिलता है Dynamic Island, 17.02 cm (6.7 inch) Super Retina XDR Display, 48MP + 12MP + 12MP बैक कैमरा, 12MP Front Camera, A16 Bionic Chip, 6 Core Processor Processor के साथ-साथ और भी बहुत कुछ जो की नीचे टेबल में दिया गया है।
Apple Iphone 14 pro max Camera
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो एप्पल ने अपने इस स्मार्टफोन में 48MP + 12MP + 12MP का बैक कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है, इसके कैमरा में काफी सारे जबरदस्त फीचर्स मिल जाते है जैसे-Autofocus,Retina Flash, Photonic Engine,Portrait mode with advanced bokeh and Depth Control,Portrait Lighting with six effects,Stage Mono, High‑Key Light Mono),Animoji and Memoji,Night mode,Photographic Styles,Apple ProRAW,Wide colour capture for photos and Live Photos,Lens correction,Auto image stabilisation,
Burst mode,4K video recording at 24 fps, 25 fps, 30 fps or 60 fps,1080p HD video recording at 25 fps, 30 fps or 60 fps,Cinematic mode up to 4K HDR at 30 fps,HDR video recording with Dolby Vision up to 4K at 60 fps,ProRes video recording up to 4K at 30 fps (1080p at 30 fps for 128GB storage),Slo‑mo video support for 1080p at 120 fps,Time-lapse video with stabilisation,Night mode Time-lapse,QuickTake video,Cinematic video stabilisation (4K, 1080p and 720p)
Apple apple Iphone 14 pro max Battery & Charger
किसी भी स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलाने में सबसे ज्यादा मदद उस फ़ोन की बैटरी करती है, और अगर एक स्मार्टफोन में बैटरी हे अच्छी नहीं है, तो फिर उस स्मार्टफोन को लोग लेना पसंद नहीं करते, इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए एप्पल ने अपने इस स्मार्टफोन में 4323MAH की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दिया है जो की 20W के चार्जर को सपोर्ट करता है।
Apple Iphone 14 pro max Display
एक स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले अच्छी नहीं है, तो उस स्मार्टफोन का सारा लुक ही ख़राब हो जाता है, इसलिए एप्पल ने अपने इस स्मार्टफोन में 17.02 cm (6.7 inch) Super Retina XDR Display दिया है, साथ ही इसमें 2796 x 1290 Pixels का रेसोलुशन और 2000 nits (outdoor) ब्राइटनेस भी दिया है, जिससे इस स्मार्टफोन में धुप में भी काफी अच्छे से साड़ी चीज़े देखी जा सकती है।
Apple Iphone 14 pro max Max Ram & Storage
अगर बात करे इस स्मार्टफोनके स्टोरेज की, तो यह स्मार्टफोन चार स्टोरेज वेरिएंट में आता है
पहला 128GB
दूसरा 256GB
तीसरा 512GB और
चौथा 1TB
इनमे से आप अपने सुविधा के हिसाब से जो ठीक लगे उसे ले सकते है, चारो वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है।
Important FAQs
Apple Iphone 14 pro max में बैक कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है।
इसमें 48MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Apple Iphone 14 pro max में फ्रंट कैमरा कितने मैगपिक्सेल्स का है।
इसमें 12MP का सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Apple Iphone 14 pro max में स्टोरेज कितना है।
इसमें 128/256/512/1TB स्टोरेज दिया गया है।
Apple Iphone 14 pro max में कितने वाट का चार्जर सपोर्ट करता है।
इसमें 20W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करता है।
Apple Iphone 14 pro max में प्रोसेसर कोनसा लगा है।
A16 Bionic Chip, 6 Core Processor
Important Links
Iphone 14 Pro vs Iphone 14 Pro Max Which is Better
vivo v30 pro:मार्किट में तबाही मचाने आ गया है सबसे तगड़ा स्मार्टफोन
Ather Rizta: 300km रेंज वाली OLA को मार्किट से बहार करने आयी 300km रेंज वाली