Site icon techmitraofficial

About US

About Us: Tech Mitra

टेकमित्र एक टेक न्यूज़ से सम्बंधित ब्लॉग है, जिसे एक कंटेंट क्रिएटर के द्वारा बनाया गया है, जोकि काफी लम्बे समय से कंटेंट क्रिएट कर रहे है, इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुडी हर जानकारी को आप सब तक पहुंचना है।

इस वेबसाइट की शुरुआत की कहानी बहुत अलग है, दरअसल इस ब्लॉग के जो लेखक है उनका नाम है अंशुल चौरसिया, जो की एक ब्लॉग लेखक होने के साथ साथ एक youtuber भी है, अगर बात की जाये अंशुल चौरसिया के एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन की तो इन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहबाद से बी.कॉम में ग्रेजुएशन किया है, और अभी फ़िलहाल ये लखनऊ यूनिवर्सिटी से एम.कॉम कर रहे है।

दरअसल इस ब्लॉग के लेखक अंशुल चौरसिया का फॅमिली बैकग्राउंड काफी कमजोर है, ये एक किसान के बेटे है, इनके पिताजी का मुख्य कमाई का जरिया खेती है, इनको बचपन से ही इनके चाचाजी ने सपोर्ट किया और इनको बचपन से लेकर ग्रेजुएशन तक अच्छी शिक्षा पाने में मदद किया।

घर की स्थिति अच्छी न होने की वजह से अंशुल चौरसिया हमेशा पढाई के साथ साथ अपने पार्ट टाइम में कुछ अलग करना चाहते थे, जिससे वो कुछ पैसे कमा सके, जब वो कॉलेज में थे तब उस वक्त उनके कुछ दोस्त नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे थे, तो उन लोगो ने इन्हे भी अपने नेटवर्क मार्केटिंग वाले आईडिया को बताया की कैसे वो लोग अपने पार्ट टाइम का यूज़ करके महीने का चार से पांच हजार रुपये कमा रहे है, ये देख कर इन्होने भी नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कर लिया और लगभग 1 साल से ज्यादा समय तक उसमे काम किया कुछ पैसे भी नेटवर्क मार्केटिंग से बनाये, लेकिन फिर कुछ समय बाद उनको एहसास हुआ की यह प्लेटफार्म उनको वो नहीं दिला सकता जो वो पाना चाहते है।
दरअसल अंशुल चौरसिया हमेशा से एक बड़ी सोच वाले व्यक्ति रहे है, जो हमेशा कुछ अलग करना चाहते थे, इसीलिए फिर इन्होने नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ दिया और एक कंपनी से जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग करने लगे, उन्होंने कुछ पैसे वहां से भी बनाये, लेकिन कुछ टाइम बाद उन्हें फिर से एहसास हुआ की वो इस एफिलिएट मार्केटिंग के चक्कर में लोगो को फसा रहे है, क्यूंकि वो जिस कंपनी से जुड़े हुए थे वो कंपनी ऑनलइन कोर्स बेचती थी, जोकि उतना ज्यादा उपयोगी नहीं था जितना लोग पैसा लगा रहे थे उस कोर्स में, इसी वजह से इन्होने उसको भी छोड़ दिया।

दरअसल अपना कॉलेज ख़तम करने के बाद 2021 में अंशुल चौरसिया प्रयागराज से लखनऊ आ गए थे, और इनके चाचा जी जोकि एक बड़ी एग्रो सीड्स कंपनी में जनरल मैनेजर थे, उन्होंने लखनऊ में ही इनके लिए एक दुकान खुलवा दी, जोकि एग्रीकल्चर से सम्बंधित थी, जिसमे खेती से जुडी हर एक तरह की दवाएं, बीज के साथ साथ अन्य चीज़े भी मिलती थी, एक साल इनकी ये दुकान चली, लेकिन बिक्री बहुत काम होने की वजह से इन्हे ये धंधा भी लॉस में बंद करना पड़ा।

अब इन्हे कुछ समझ में नहीं आ रहा था, की क्या किया जाये, फिर कुछ टाइम तक सोचने के बाद इन्होने निर्णय लिया की अब ये जॉब करेंगे, हालाँकि इनका यूट्यूब का काम चल रहा था, ये वीडियोस डाल रहे थे, लेकिन अभी इनकी इनकम नहीं शुरू हुई थी, जिस वजह से इन्हे जॉब करने का निर्णय लेना पड़ा 17 नवंबर 2023 से इन्होने एक प्राइवेट लिमिटेड रियल एस्टेट कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करना शुर किया, और साथ ही साथ इन्होंने अपने यूट्यूब के सपने को भी नहीं छोड़ा, और लगातार उसमे मेहनत करते रहे, हालाँकि बीच में इनके कुछ शॉर्ट्स वीडियोस इंस्टाग्राम पर वायरल होना शुरू हुए और आज इनके इंस्टाग्राम पर 16 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो गए है, और ये लगातार अपनी लाइफ में सक्सेस पाने के लिए काम कर रहे है।

इनकी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे हुई।

दरसल इनका शुरू से ही ऑनलाइन अर्निंग के प्रति ज्यादा रुझान रहा है, और इसी वजह से ये हमेशा इंटरनेट पे ऑनलाइन अर्निंग से जुडी चीज़े ढूंढते रहते थे, तो उस वक्त इन्हे यूट्यूब पर ब्लॉग्गिंग के बारे में पता चला, और जब इन्होने उसके बारे में और जानकारी लेना शुरू किया तो इन्हे पता चला की इस फील्ड में लोग सिर्फ कंटेंट लिख के काफी अच्छा पैसा बना रहे है वो भी घर बैठे- बैठे, काफी समय देखने के बाद फाइनली इन्होने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर दी, और आज ये ब्लॉग डालकर लोगो को जानकारी दे रहे है।

Anshul Chaurasia

 

अंशुल चौरसिया इस ब्लॉग के लेखक और एडिटर

Follow Us On

Instagram- techmitra_

Facebook- Tech Mitra

Youtube- Tech mitra

Telegram- Tech Mitra

Exit mobile version