Bajaj dominar 400: अबतक की सबसे जबर्दस्त स्पोर्ट्स बाइक

Bajaj Dominar 400: आजकल के युवा लोगों के बीच स्पोर्ट्स बाइक काफि ज्यादा पोपुलर हो रही है, जिसके चलते लोग पुराने मॉडल की गाड़ियों को लेने से कतराने लगे है, जिसकी वजह से आज के समय में सभी कंपनियां ऐसी गाड़िया निकालने  लगी हैं जो आज कल युवाओं के बीच में काफी ज्यादा पसंद की जा रही है, और इसी सेगमेंट में बजाज ने भी अपनी एक जबर्दस्त और दमदार गाडी Bajaj Dominar 400 को मार्किट में उतार दिया है, ये एक स्पोर्ट्स बाइक जोकि 13 लीटर फ्यूल टैंक छमता के साथ आती है, इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारे बेहतरीन features दिए गए है जिसकी वजह से ये बाइक BMW की बाइक्स को टक्कर दे रही है, तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम इस बाइक के बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे।

Bajaj Dominar 400 On Road Price 

2 कलर वैरिएंट, 373.3 cc इंजन छमता, 13 लीटर फ्यूल टैंक छमता और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक की ऑन रोड कीमत 2,65,797 रुपये है (लखनऊ)।

Bajaj Dominar 400 Key Highlights

Specification Details
Engine Capacity 373.3 cc
Mileage – ARAI 30 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 193 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 800 mm

 

Bajaj Dominar 400 features
Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400 Features 

अगर बात करें इस बाइक के features की तो इसमें 373.3 cc का पावरफुल इंजन, 13 लीटर की फ्यूल टैंक छमता, 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, 6 स्पीड गियर बॉक्स, 800mm सीट हाइट के साथ-साथ और भी बहुत सारे बेहतरीन features दिए गए हैं जिन्हें आप निचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं ।

Specification Details
Model Name Bajaj Dominar 400
Colours Aurora Green and Charcoal Black
Engine 373.3cc
Fuel Tank Capacity 13 liters
Mileage 30 km/liter
Braking System Dual Channel ABS
Brake Type Disc Brake
Front Suspension Telescopic, 43 mm USD Fork, 135 mm travel
Back Suspension Multi-step adjustable Mono shock with Nitrox, Wheel stroke of 110 mm
Engine Torque 35 Nm @ 6500 rpm
Engine Power 39.42 bhp @ 8800 rpm
Curb Weight 193 kg
Seat Height 800 mm
Overall Length 2156 mm
Ground Clearance 157 mm
Touch Screen Display No
Odometer Digital
Speedometer Digital
Instrument Console Digital

 

Bajaj Dominar 400 Mileage 

जब भी हम कोई बाइक लेने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक चीज़ आती है, की जो बाइक हम लेने जा रहे है उसका माइलेज कितना है, और अगर माइलेज अच्छा नही होता है तो लोग उस बाइक को लेना पसंद नही करते है, तो बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार बजाज ने अपने इस बाइक में 30 किलोमीटर का माइलेज दिया है, जिस हिसाब से इस बाइक का इंजन है उसके अनुसार इस बाइक का माइलेज काफी अच्छा है,

इसके अलावा ये एक स्पोर्ट्स बाइक है तो इसकी वजह से भी इसमें माइलेज थोडा कम मिलेगा मगर इस रेंज में आने वाली दूसरी अन्य गाड़ियों के मुकाबले इसका माइलेज ज्यादा है ।

Bajaj Dominar 400 Engine Specifications

अगर बात करें बजाज के इस बाइक के इंजन की तो इसको पॉवर देने के लिए बजाज ने इसमें 373.3 cc का जबर्दस्त पावरफुल इंजन दिया है, जो की 35 Nm @ 6500 rpm का टार्क पैदा करता है, इसके साथ इसमें 39.42 bhp @ 8800 rpm का पॉवर भी दिया गया है, गूगल की विभिन्न साइट्स के अनुसार यह गाडी 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Bajaj Dominar 400 Brakes, Wheels & Suspension

अगर बात करें इस बाइक के ब्रेक्स और सस्पेंशन की तो इसके फ्रंट में आपको Telescopic, 43 mm USD Fork, 135 mm travel सस्पेंशन और इसके बैक में आपको Multi-step adjustable Mono shock with Nitrox, Wheel stroke of 110 mm सस्पेंशन मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है।

Specification Details
Front Suspension Telescopic, 43 mm USD Fork, 135 mm travel
Rear Suspension Multi-step adjustable Mono shock with Nitrox, Wheel stroke of 110 mm
Braking System Dual Channel ABS
Front Brake Type Disc

 

Bajaj Dominar 400 Dimensions & Chassis 

अगर बात करें इस बाइक के डायमेंशन और चेसिस की तो इस बाइक का कर्ब वेट 193kg, सीट हाइट 800mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm, और इस बाइक की ओवरआल लेंथ 2156 mm है।

Specification Details
Kerb Weight 193 kg
Seat Height 800 mm
Ground Clearance 157 mm
Overall Length 2156 mm

 

Bajaj Dominar 400 Service & Maintenance Time

अगर बात करें इस बाइक के सर्विस की तो इसकी

पहली सर्विस 500-750 Kms/30-45 दिन के अंदर करानी होती है।
दूसरी सर्विस 4500-5000 Kms/240 दिन के अंदर करानी होती है।
तीसरी सर्विस 9500-10000 Kms/360 दिन के अंदर करानी होती है।

 

Also Read This: Ather Rizta: 300km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA को मार्किट से बहार करने आयी

Also Read This : Honor 90 लांच हुआ अबतक का सबसे बेहतरीन 200 MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

Also Read This : motorola edge 40 neo:12GB RAM वाला धांसू स्मार्टफोन मचा रहा है तबाही

Ather Rizta: 300km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA को मार्किट से बहार करने आयी

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी वाला realme 10 pro 5g realme c53 सिर्फ 10000 में Iphone जैसा स्मार्टफोन vivo v29 अबतक का सबसे तगड़ा मिड-रेंज फीचर्ड फ़ोन samsung galaxy s23 ultra के बेहतरीन फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान एक क्लिक में बनाइये ढेर सारी प्रोफाइल फोटो