vivo v29: अगर आप मिड रेंज बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन धुंध रहे है, तो आप वीवो के vivo v29 स्मार्टफोन की तरफ जा सकते है, वैसे तो वीवो के हर एक स्मार्टफोन की क्वालिटी बहुत बेस्ट होती है, लेकिन वीवो के इस स्मार्टफोन की बात ही कुछ और है,क्यूंकि इस बार कंपनी ने इसमें बहुत सारे ऐसे लेटेस्ट फीचर्स दिए है जो महंगे महंगे स्मार्टफोन्स में आता है, तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम इसी स्मार्टफोन के डिटेल्स के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की इस बार वीवो ने इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स दिए है।
vivo v29 Price
इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करने से पहले जान लेते हैं की इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी है, दरसल यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है,जिसकी कीमत अलग-अलग है
vivo V29 8/128GB Storage Price – Rs.32,490/-
vivo V29 12 /256GB Storage Price – Rs.34,499/-
इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स में कोई अंतर नहीं है, बस स्टोरेज कम ज्यादा है,जिसकी वजह से कीमत भी काम ज्यादा है।
vivo v29 Features
वैसे वीवो के हर एक स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में काफी तगड़े होते है, लेकिन इस स्मार्टफोन की बात ही अलग है, क्यूंकि इसमें आपको मिलता है दो स्टोरेज वेरिएंट 8/128GB और 12/256GB, इसके अलावा इसमें आपको 17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ AMOLED Display, 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल बैक कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा, 4600mAh बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जर, Snapdragon 778G Processor, Ultra Slim 3D Curved Display के साथ AURA LIGHT दिया गया है, जिससे आप रात में भी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है, बाकी इसके अलावा और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है जिनको आप निचे टेबल में देख सकते है,
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा कि, तो इसमें लगा है 50MP + 8MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा जिसके साथ आपको AURA LIGHT का सपोर्ट भी मिल जाता है, इसके साथ इसमें 50MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है,
अगर बात करें इसके कैमरा फीचर्स की तो इसमें आपको नाईट फोटोग्राफी के लिए AURA LIGHT, Portrait फोटोग्राफी के लिए Portrait Photo सपोर्ट के साथ Video, Micro Movie, High Resolution, Pano, Documents, Slo-Mo, Timelapse, Supermoon, Astro, Pro, Food, Sports, Dual View, Live Photo जैसे काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है।
वीवो ने इसमें कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया है,जैसे
1. Ultra Slim 3D Curved Display
2. Night Portrait with Smart Aura Light
3. 50 MP Eye AF Group Selfie Camera
4. India Exclusive Wedding Style Portrait
5. 80 W FlashCharge
6. 50 MP OIS Night Camera
7. 3D Particles Technology
8. Super Night Video
vivo v29 Storage
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है,
पहला है 8GB RAM और 128GB STORAGE, और
दूसरा है 12GB RAM और 256GB STORAGE
ये दोनों स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स अच्छे है आप इनमे से अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हो।
vivo v29 Performance
देखिये एक स्मार्टफोन खरीदने से पहले हर कोई ये देखना चाहते है की उस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस कैसी है,
तो अगर बात करें इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की तो इसमें वीवो ने दिया है Snapdragon 778G Processor जो की आता है 2.4GHZ ओक्टा कोर प्रोसेसर टाइप के साथ, ये प्रोसेसर परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छा माना जाता है, इसके अलावा इसमें Android 13 का सपोर्ट भी दिया गया है,जोकि इस स्मार्टफोन को इस बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन बना देता है।
अगर आप मोबाइल वीडियो एडिटिंग या फिर गेमिंग के लिए एक अच्छी परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो आप इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते है।
vivo v29 Battery
एक अच्छे स्मार्टफोन को अच्छा बनाने में सबसे बड़ा हाथ उसकी बैटरी का भी होता है, और अगर स्मार्टफोन की बैटरी ही अच्छी नहीं है तो उसको लोग लेना पसंद नहीं करते है, तो अगर बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इसमें मिलती है 4600 mAh की पावरफुल बैटरी, जो की आपको लम्बे समय तक का बैटरी बैकअप दे देती है,इसके अलावा इसको चार्ज करने के लिए इसके साथ मिलता है 80W का फ़ास्ट चार्जर जो की इस स्मार्टफोन को एक घंटे से कम समय में फुल चार्ज करने की छमता रखता है।
vivo v29 Overview
अगर बात करें इस स्मार्टफोन के ओवरव्यू की तो यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जोकि आपको 30-32 हजार के अंदर में मिल जाता है, इसके अलावा इस कीमत में आपको एक अच्छा कैमरा, पावरफुल बैटरी, फ़ास्ट चार्जर, लेटेस्ट एंड्राइड, तगड़े प्रोसेसर, के साथ साथ 5G सपोर्ट भी मिल जाता है।
तो अगर आप 30-32 हजार में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
vivo V29 में बैक कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है।
इसमें 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
vivo V29 में फ्रंट कैमरा कितने मैगपिक्सेल्स का है।
इसमें 50MP का सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है।
vivo V29 में RAM कितना है।
इसमें 8/12 GB रैम दिया गया है।
vivo V29 में ROM/स्टोरेज कितना है।
इसमें 128/256GB स्टोरेज दिया गया है।
vivo V29 में कितने वाट का चार्जर दिया है।
इसमें 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
vivo V29 में प्रोसेसर कोनसा लगा है।
इसमें Dimensity 778G Processor प्रोसेसर दिया गया है।